KKR Ka Baap Kaun Hai 2024 – केकेआर का बाप कौन है?

क्रिकेट में अपनी रुचि रखने वाले अनेक व्यक्ति वर्तमान समय में इंटरनेट पर खोज रहे हैं कि आखिर में KKR ka baap kaun hai. क्या आप भी इंटरनेट पर यह जानकारी खोज रहे हैं और अपने इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं। यदि आपका जवाब हां है तो आज इस लेख में आपको KKR का बाप कौन है से जुड़ी जानकारी बताई जाएगी।

आईपीएल में शामिल होने वाली टीमों में KKR भी एक खतरनाक टीम है और अब तक इस टीम ने आईपीएल में तीन बार खिताब जीता हुआ है। KKR का फुल फॉर्म कोलकाता नाइट राइडर्स है। बेहतरीन क्रिकेट खेलने वाले अनेक खिलाड़ी इस टीम में शामिल है जिन्होंने अनेक बार अपना बेहतरीन प्रदर्शन आईपीएल के मैच में दिखाया है और जिसके कारण यह टीम काफी ज्यादा फेमस भी समय-समय पर रही है और अभी भी है।

KKR टीम की जानकारी

KKR Ka Full FormKolkata Knight Riders
KKR Full Form in Hindiकोलकाता नाइट राइडर्स
CaptainShreyas Iyer
CoachStephen Fleming
OwnerShah Rukh Khan, Juhi Chawla, Jay Mehta
CityKolkata
Founded2008
Home groundEden Gardens
Websitehttps://www.kkr.in/

KKR Ka Baap Kaun Hai

जीते जाने वाले रिजल्ट्स को देखते हुए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर का बाप कहा जाता है। हालांकि यह खेल है और खेल में हार जीत होती रहती हैं कोई अत्यधिक बार जीत को हासिल करता है तो कोई कम, ऐसे में किसी भी टीम बड़ा या छोटा नहीं कहना चाहिए। भविष्य में  कौनसी टीम आगे निकल जाए कुछ नहीं कह सकते हैं लेकिन वर्तमान समय में जो आंकड़े हैं उनके अनुसार आपको जानकारी बता दी गई है।

KKR क्रिकेट टीम में आंद्रे रसल, सुनील नारायण, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर आदि बेहतरीन खिलाड़ी शामिल है। वही इस कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री जूही चावला तथा उनके पति जय मेहता है। वहीं अगर हम कप्तान की बात करें तो इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर है। वर्ष 2008 में इस टीम की स्थापना की गई थी।

2012, 2014 और 2024 में इन तीन वर्षों में इस टीम ने आईपीएल खिताब जीता था। इस टीम के द्वारा हाल ही में खिताब जीत गया है। लेकिन कुछ ऐसी टीमें भी मौजूद है जिन्होंने इससे भी अधिक बार आईपीएल में खिताब जीता हुआ है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन शामिल है। खास बात यह है कि इन दोनों ने पांच-पांच बार आईपीएल के मैच में खिताब जीता था।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने कितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीत है?

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है

वर्षउपविजेता टीमविजेता टीम
2012चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2014किंग्स इलेवन पंजाबकोलकाता नाइट राइडर्स
2024सनराइजर्स हैदराबादकोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सभी आईपीएल

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक जितने भी आईपीएल खेल हैं उन सभी की सूची नीचे दी गई है इसमें आप कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के बारे में जान सकते हैं

SeasonLeague standingFinal standing
20086thLeague stage
20098thLeague stage
20106thLeague stage
20114thPlayoffs
20122ndChampions
20137thLeague stage
20142ndChampions
20155thLeague stage
20164thPlayoffs
20173rdPlayoffs
20183rdPlayoffs
20195thLeague stage
20205thLeague stage
20214thRunners-up
20227thLeague stage
20237thLeague stage
20241stChampions

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक कौन है?

बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान तथा जूही चावला तथा उनके पति जय मेहता इस टीम के मालिक हैं। इन्होंने वर्ष 2008 में 298 करोड रुपए की बोली लगाकर इस टीम को खरीद लिया था। अभिनेता शाहरुख खान के पास इस टीम की 55% हिस्सेदारी है तथा वहीं दूसरी तरफ जूही चावला तथा उनके पति जय मेहता की हिस्सेदारी कुल मिलाकर 45% है।

केकेआर टीम की ऑफिशल वेबसाइट भी मौजूद है जहां पर पहुंचकर इस टाइम से जुड़ी अनेक जानकारी को हासिल किया जा सकता है। पिछले क्रिकेट मैच के रिजल्ट को देखा जा सकता है टीम मेंबर की जानकारी जानी जा सकती है तथा इसके अलावा और भी जानकारी हासिल की जा सकती है। केकेआर टीम की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक kkr.in है। आप इस ऑफिशल वेबसाइट पर भी जरुर विजिट करें। 

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • कोलकाता नाइट राइड्स टीम वर्ष 2008 में आईपीएल में शामिल हो गई थी।
  • केकेआर टीम के कप्तान गौतम गंभीर भी रह चुके हैं।
  • जब भी आईपीएल की पसंदीदा टीमों की बात की जाती है तो वहां पर केकेआर टीम का नाम अवश्य लिया जाता है।
  • आईपीएल में दो बार इस टीम ने ट्रॉफी भी जीती है।
  • अनेक व्यक्तियों से जब भी पूछा जाता है कि तुम्हारी आईपीएल की पसंदीदा टीम कौनसी है तो उनके द्वारा केकेआर टीम का भी नाम लिया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ी

Player NamePrice (INR)
Nitish Rana7 crore
Rinku Singh11 crore
Rahmanullah Gurbaz15 crore
Shreyas Iyer (c)17.5 crore
Jason Roy20 lakh
Sunil Narine3.4 crore
Suyash Sharma5.5 crore
Anukul Roy30 lakh
Andre Russell3.2 crore
Venkatesh Iyer95 lakh
Harshit Rana50 lakh
Vaibhav Arora20 lakh
Varun Chakaravarthy1.8 crore
KS Bharat20 lakh
Chetan Sakariya20 Lakhs
Mitchell Starc7 crore
Angkrish Raghuvanshi1.9 crore
Ramandeep Singh20 lakh
Sherfane Rutherford70 lakh
Manish Pandey11.5 crore
Mujeeb Ur Rahman5 crore
Gus Atkinson1.5 crore
Sakib Hussain2 crore

KKR Ka Baap Kaun Hai Related FAQs

Q. KKR का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. KKR का फुल फॉर्म कोलकाता नाइट राइडर्स है।

Q. KKR का बाप कौन है?

Ans. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों टीम को KKR का बाप माना जाता है।

Q.- KKR का कप्तान कौन है?

Ans.- श्रेयस अय्यर KKR के कप्तान है।

Q.- KKR ने कितने खिताब जीते है?

Ans.- KKR ने अब तक 3 खिताब जीते है।

Leave a Comment

This will close in 0 seconds