IPL Ka Baap Kaun Hai 2024 – आईपीएल का बाप कौन है, मुंबई चेन्नई या फिर कोई और है

बहुत से लोग गूगल पर यह सर्च करते हैं कि आईपीएल का बाप कौन है या फिर वे लोग यह जानना चाहते हैं कि आईपीएल की सबसे अच्छी टीम कौन सी है तो हम लोग आज के इस आर्टिकल में यह जानेंगे कि IPL Ka Baap Kaun Hai या आईपीएल की सबसे अच्छी टीम कौन सी है ।

आईपीएल का बाप कौन है यह एक बहुत ही खास सवाल है क्योंकि अगर आप लोग क्रिकेट देखने में रुचि रखते हैं तो आपके मन में भी यह सवाल है होगा कि आईपीएल की सबसे अच्छी टीम कौन सी है कुछ लोग जो मुंबई इंडियंस का फैन है उनका मानना है कि आईपीएल का आप मुंबई इंडियंस है जब की जो लोग चेन्नई सुपर किंग्स के फैन है उनका मानना है कि आईपीएल का बाप है चेन्नई सुपर किंग्स है कुछ ऐसे भी लोग हैं जो की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन है वह मानते हैं कि आईपीएल का बाप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है तो लिए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

IPL Ka Baap Kaun Hai

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में ललित मोदी ने की थी ललित मोदी ने बीसीसीआई से बातचीत करके आईपीएल को शुरू करने का निर्णय लिया था और आईपीएल की शुरुआत की थी तो इस हिसाब से आप बीसीसीआई और ललित मोदी को आईपीएल का आप कह सकते हैं ।

आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स टीम को भी कहते हैं क्योंकि आईपीएल इतिहास की सबसे अच्छी टीम चेन्नई सुपर किंग्स रही है चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अब तक चार आईपीएल की ट्राफियां जीती है तो आईपीएल की सबसे अच्छी टीम चेन्नई सुपर किंग्स है इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का बाप भी कहते हैं ।

चेन्नई सुपर किंग्स के बाद आईपीएल की सबसे मजबूत टीम मुंबई इंडियंस रही है क्योंकि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के सबसे ज्यादा पांच खिताब जीते हैं और मुंबई इंडियंस की फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है इस कारण मुंबई इंडियंस को भी आईपीएल का बाप कहते हैं ।

चेन्नई सुपर किंग्स तथा मुंबई इंडियंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ऐसी टीम में जिसकी फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है तथा जो रॉयल चैलेंजर्स के फैन है वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी आईपीएल का बाप कहते हैं क्योंकि इस टीम में सदा ही बड़े-बड़े खिलाड़ी खेले हैं परंतु इस टीम ने एक भी आईपीएल के ट्रॉफी नहीं जीती है परंतु ज्यादा फैन फॉलोइंग होने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी आईपीएल का बाप कहते हैं ।

IPL के बारे में जानकारी

अब मैं आपको आईपीएल के बारे में थोड़ी जानकारी दे देता हूं जिस भी आपको पता चल जाएगा कि आईपीएल का बाप कौन है जैसा कि मैं आपको पहले ही बता दिया है कि आईपीएल की शुरुआत ललित मोदी ने बीसीसीआई के साथ मिलकर 2008 में की थी पता आईपीएल का पहला आयोजन भी 2008 में किया गया था ।

आईपीएल का फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग होता है IPL ka Full Form Indian Premier League. साल 2008 के बाद हर वर्ष आईपीएल अलग-अलग शहरों में खेला जाता है ।

साल 2008 में जब जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो आज टीमों ने आईपीएल में भाग लिया था यह टीमें  राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स थी ।

साल 2022 में बीसीसीआई ने दो और टीमों को आईपीएल में शामिल किया इन टीमों के नाम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स थे साल 2022 से अब आईपीएल में 10 टीम भाग ले रही है ।

CSK IPL Ka Baap

सीएसके टीम को भी आईपीएल का बाप कहते हैं सीएसके का फुल फॉर्म चेन्नई सुपर किंग्स है । चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का आप इसलिए कहते हैं क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक चार आईपीएल की ट्रॉफी जीत रखे हैं चेन्नई सुपर किंग्स की फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है क्योंकि इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी खेलते हैं जो की क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे कप्तान है तथा एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं इस कारण चेन्नई सुपर किंग्स के बहुत ज्यादा फैन है तथा सीएसके को आईपीएल का आप भी कहते हैं ।

ट्रॉफी विजेता5
टोटल फाइनल मैच9
पूरे मैच223
मैच विजेता129

MI IPL Ka Baap

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की सबसे ज्यादा ट्राफियां जीती है तथा इस टीम के मालिक नीता अंबानी है जिस कारण  कुछ लोग मुंबई इंडियंस टीम को आईपीएल का आप भी बोलते हैं ।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बाद सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है और मुंबई इंडियंस टीम ने आईपीएल इतिहास में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया तथा इस टीम की फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है इस कारण कुछ लोग मुंबई इंडियंस को भी आईपीएल का बाप कहते हैं ।

ट्रॉफी विजेता5
टोटल फाइनल मैच6
पूरे मैच234
मैच विजेता130

RCB IPL Ka Baap

अब तक आईपीएल की एक भी ट्रॉफी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने नहीं जीती है परंतु फिर भी कुछ लोग रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को आईपीएल का बाप कहते हैं क्योंकि इस टीम में दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेटर खेलने हैं जिस कारण इस टीम की फैन फॉलोइंग बहुत ही अच्छी है जिस कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को भी आईपीएल का बाप कहा जाता है 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की फैन फॉलोइंग विराट कोहली के कारण भी है क्योंकि विराट कोहली आरसीबी टीम के लिए ही आईपीएल में खेलते हैं और विराट कोहली की आज के टाइम क्रिकेट में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है जिस कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है और इसीलिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को आईपीएल का आप भी कहते हैं ।

ट्रॉफी विजेता0
टोटल फाइनल मैच3
पूरे मैच230
मैच विजेता108

KKR IPL Ka Baap

KKR भी आईपीएल की एक सफलता टीम है जिसकी फुल फॉर्म कोलकाता नाइट राइडर्स है। कोलकाता नाइट राइडर्स भी आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक है ।

एक समय जब गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स  की कप्तानी करते थे तो कोलकाता नाइट राइडर्स भी बहुत ही अच्छी टीम हुआ करती थी और इसके बहुत सारे फन थे क्योंकि यह टीम अच्छा प्रदर्शन करती थी इस कारण कुछ लोग उसे समय कोलकाता नाइट राइडर्स को भी आईपीएल का बाप कहते थे परंतु आज के समय कोलकाता नाइट राइडर्स उतनी अच्छी टीम नहीं है ।

ट्रॉफी विजेता2
टोटल फाइनल मैच3
पूरे मैच226
मैच विजेता115

IPL Ka Baap Lalit Modi

ललित मोदी को भी आईपीएल का बाप कहा जाता है क्योंकि आईपीएल की स्थापना ललित मोदी ने ही की थी साल 2008 में ललित मोदी ने बीसीसीआई के साथ मिलकर आईपीएल की स्थापना की थी यह आईपीएल को करवाने का निर्णय लिया था इस कारण कुछ लोग ललित मोदी को भी आईपीएल का बाप कहते हैं ।

IPL Ka Baap Kaun Hai Players

आईपीएल का आप किस प्लेयर को कहा जाता है आईपीएल इतिहास का सबसे अच्छा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा को कहा जाता है क्योंकि इन खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीमों को पांच-पांच आईपीएल की ट्राफियां जीत है है तथा कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तथा सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं उन्हें भी आईपीएल का बाप कहा जाता है ।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी –

रैंकरनखिलाड़ीमैचवर्ष
17263विराट कोहली2372008 से 2023
26617शिखर धवन2172008 से 2023
36397डेविड वॉर्नर1762008 से 2023
46211रोहित शर्मा2432008 से 2023
55528सुरेश रैना2052008 से 2021
65162एबी डी विलियर्स1842008 से 2021
75082एमएस धोनी2502008 से 2023
84965क्रिस गेल1422008 से 2021
94952रॉबिन उथप्पा2052008 से 2022
104516दिनेश कार्तिक2422008 से 2023

आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी –

रैंकखिलाड़ीवर्षपारीविकेट
1युजवेंद्र चहल (MI/RCB/RR)2013-2023144187
2ड्वेन ब्रावो (सीएसके/जीएल/एमआई)2008-2022158183
3पीयूष चावला (CSK/KKR/KXIP/MI)2008-2023180179
4अमित मिश्रा (डीसी/एलएसजी/एसआरएच)2008-2023161173
5रविचंद्रन अश्विन (CSK/DC/KXIP/RPS/RR)2009-2023194171
6लसिथ मलिंगा (एमआई)2009-2019122170
7भुवनेश्वर कुमार (पीडब्ल्यूआई/एसआरएच)2011-2023160170
8सुनील नरेन (केकेआर)2012-2023161163
9रवीन्द्र जड़ेजा (सीएसके/जीएल/कोच्चि/आरआर)2008-2023196151
10हरभजन सिंह (सीएसके/केकेआर/एमआई)2008-2021160150
11जसप्रित बुमरा (एमआई)2013-2022120145
12राशिद खान (जीटी/एसआरएच)2017-2023108139
13उमेश यादव (डीसी/केकेआर/आरसीबी)2010-2023140136
14मोहम्मद शमी (DC/GT/KKR/KXIP/PBKS)2013-2023109127
15संदीप शर्मा (KXIP/PBKS/RR/SRH)2013-2023116124
16मोहित शर्मा (CSK/DC/GT/KXIP)2013-202399116
17अक्षर पटेल (DC/KXIP)2014-2023134112
18हर्षल पटेल (डीसी/आरसीबी)2012-202389111
19कगिसो रबाडा (डीसी/पीबीकेएस)2017-202369106
20ए नेहरा (CSK/DC/MI/PWI/SRH)2008-201788106

आईपीएल की सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम –

टीम का नामविजेतावर्ष
मुंबई इंडियंस52013,2015, 2017, 2019 & 2020
चेन्नई सुपर किंग्स52010, 2011, 2018, 2021 & 2023
कोलकाता नाइट राइडर्स22012 & 2014
सनराइजर्स हैदराबाद12006
राजस्थान रॉयल्स12008
डेक्कन चार्जर्स12009
गुजरात टाइटन्स12022

All IPL Winner List – 2008 से 2023

सालविजेता टीम का नामकप्तान का नामप्लेयर ऑफ द सीजनमैन ऑफ द मैच
2008Rajasthan Royalsशेन वॉर्नशेन वॉटसनयूसुफ पठान
2009Deccan Chargersएडम गिलक्रिस्टएडम गिलक्रिस्टअनिल कुंबले
2010Chennai Super Kingsमहेंद्र सिंह धोनीसचिन तेंडुलकरसुरेश रैना
2011Chennai Super Kingsमहेंद्र सिंह धोनीक्रिस गेलमुरली विजय
2012Kolkata Knight Ridersगौतम गंभीरसुनील नरेनमनविंदर बिसला
2013Mumbai Indiansरोहित शर्माशेन वॉटसनकीरोन पोलार्ड
2014Kolkata Knight Ridersडेविड वार्नरग्लेन मैक्सवेलमनीष पाण्डेय
2015Mumbai Indiansरोहित शर्माआंद्रे रसेलरोहित शर्मा
2016Sunrisers Hyderabadडेविड वार्नरविराट कोहलीबेन कटिंग
2017Mumbai Indiansरोहित शर्माबेन स्टोक्सक्रुणाल पंड्या
2018Chennai Super Kingsमहेंद्र सिंह धोनीसुनील नरेनशेन वॉटसन
2019Mumbai Indiansरोहित शर्माआंद्रे रसेलजसप्रीत बुमराह
2020Mumbai Indiansरोहित शर्माजोफ्रा आर्चरट्रेंट बोल्ट
2021Chennai Super Kingsमहेंद्र सिंह धोनीहर्षल पटेलफाफ डु प्लेसिस
2022Gujarat Titansहार्दिक पांड्याजोस बटलरहार्दिक पांड्या
2023Chennai Super Kingsमहेंद्र सिंह धोनीशुभ्मन गिलरविंद्र जडेजा

IPL Ka Baap Kaun Hai FAQs

Q.- आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौन सी है?

Ans.- आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच मुंबई इंडियंस की टीम ने जीते हैं मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल में 130 मैच जीते हैं ।

Q.- आईपीएल टीम का फादर कौन है?

Ans.- आईपीएल का फादर महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा को कहा जाता है क्योंकि इन दोनों कप्तानों ने ही अपनी टीम को पांच-पांच आईपीएल की ट्रॉफी जीति है ।

Q.- आईपीएल का बाप कौन है?

Ans.- वैसे तो आईपीएल का बाप ललित मोदी को बोला जाता है क्योंकि ललित मोदी ने ही साल 2008 में आईपीएल को बीसीसीआई के जरिए शुरू करवाया था परंतु अगर सफल टीमों की बात करें तो आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस है क्योंकि इन टीमों ने ही आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीते और ट्राफियां जीती है ।

Q.- आईपीएल का बाप कौन सी टीम है?

Ans.- आईपीएल का बाप चेन्नई सुपर किंग्स को बोला जाता है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीती है तथा चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनकी क्रिकेट में बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है इस कारण मुंबई इंडियंस की तुलना में चेन्नई सुपर किंग्स को ही आईपीएल का बाप कहा जाता है ।

Q.- आईपीएल का बाप कौन है प्लेयर?

Ans.- आईपीएल का बाप विराट कोहली को भी कहा जाता है क्योंकि विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Leave a Comment